सीसीटीवी कैमरे की जद में हुआ पीएम श्री स्कूल
अराजक तत्वों पर रखी जा सकेगी निगरानी

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: एआरपी की पहल पर शिक्षा क्षेत्र का कोहड़ा स्थित पीएम श्री स्कूल अब सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा। स्कूल के लोग सीसीटीवी कैमरे को लेकर काफी उत्साहित दिखे।
स्कूली बच्चों से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए तत्पर प्रशासन
पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों को इंफ्रास्ट्रक्चर और स्कूली बच्चों से जुड़ी तमाम सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जहां शासन प्रशासन तत्पर है, वहीं शिक्षा क्षेत्र के कोहड़ा स्थित पीएम श्री स्कूल में एआरपी पंकज सिंह द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
अराजक तत्वों पर रखी जा सकेगी निगरानी
बताया जा रहा है कि व्यक्तिगत मद से उक्त एआरपी द्वारा पैंतीस हजार रुपए की कुल लागत से चार सीसीटीवी कैमरा, इन्वर्टर,बैटरी स्कूल में लगवाया गया। प्रधानाध्यापक गिरीश यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब आसानी से शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही अराजकतत्वों पर निगरानी रखी जा सकती है। लोग स्कूल की सुरक्षा के दृष्टिगत इस कार्य के लिए एआरपी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते दिखे।