रूस और चीन का अमेरिका के प्रति फूटेगा गुस्सा
नई दिल्ली । न्यूयार्क में चल रहे संयुक्त राष्ट्र के 77वें सत्र की महासभा में शनिवार को दिन बेहद खास हो गया है। खास इसलिए क्योंकि आज कुछ खास देश इस असेंबली को संबोधित करने वाले हैं। इनके संबोधन पर जिस देश की सबसे अधिक निगाह रहने वाली है वो है अमेरिका। दरअसल, शुक्रवार को इस महासभा का अंतिम दिन भी है। अंतिम दिन में जिन देशों को अपना भाषण देना है उनमें चीन, उसका घुर विरोधी वियतनाम और अमेरिका का घुर विरोधी रूस का नाम शामिल है। आज चीन 10वें नंबर पर और वियतनाम 11वें नंबर पर भाषण देगा, जबकि रूस का 15वां नंबर है।
अमेरिका की रहेगी नजर
यूएनजीए के 77वें सत्र में इन तीनों के भाषणों पर अमेरिका की नजर लगी रहेगी। वियतनाम अमेरिका का सहयोगी भी है और बीते कुछ वर्षों में दोनों ही देश काफी करीब भी आए हैं। वहीं वियतनाम और चीन के बीच लंबे समय से कड़वाहट मौजूद है जो हाल के कुछ दिनों में काफी बढ़ गई है। आलम ये है कि चीन ने पिछले माह काफी लंबे समय तक वियतनाम की घेराबंदी कर लाइव फायर ड्रिल को अंजाम दिया था। हालांकि इस दौरान वियतनाम ने काफी संयंम बरते रखा था। चीन वियतनाम को लेकर काफी आक्रामक रुख दिखा चुका है। वहीं अमेरिका साफ कर चुका है कि यदि चीन ने वियतनाम के खिलाफ युद्ध छेड़ा या हमला किया तो वो भीीउसका जवाब देगा। ऐसे में आज का दिन अमेरिका के लिए खास हो गया है।
चीन को करारा जवाब देगा वियतनात
वियतनाम की तरफ से यूएनजीए में वहां के उप प्रधानमंत्री अपना भाषण देंगे।वियतनाम और अमेरिका को जवाब देगा चीन
चीन की तरफ से वहां के विदेश मंत्री इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। चीन का दिया भाषण भारत के लिए भी काफी अहम हो सकता है। इसलिए उनके इस भाषण पर भारत की भी नजर रहेगी। बीते कुछ समय में चीन के अमेरिका से संबंध काफी खराब हुए हैं और वो रूस के काफी करीब पहुंच गया है।
रूस का अमेरिका के प्रति दिखाई देगा कड़ा रुख
अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े विरोधी रूस की तरफ से अपना पक्ष रखने वहां के विदेश मंत्री रखेंगे। अमेरिका और रूस के बीच यूं तो काफी लंबे समय से टकराव है, लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद ये टकराव काफी बढ़ गया है। इस युद्ध के बाद अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने रूस के ऊपर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। इन प्रतिबंधों का असर भी अब दिखाई देने लगा है। रूस पर जहां इसका असर साफ दिखाई दे रहा है वहीं यूरोप भी इससे अछूता नहीं है।