उत्तराखंड
मेडिकल कॉलेज के 500 बेड क्षमता के अस्पताल का करेंगे शिलान्यास
देहरादून । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज (शुक्रवार) दून मेडिकल कॉलेज के 500 बेड क्षमता के अस्पताल सहित तीन जनपदों श्रीनगर (पौड़ी), रुद्रप्रयाग व नैनीताल के लिए स्वीकृत 50-50 बेड के तीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे।
स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि मांडविया मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में करीब 12 बजे स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें दून मेडिकल कॉलेज के 500 बेड क्षमता के अस्पताल और ईसीआरपी-2, प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इंस्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत तीन जनपदों श्रीनगर (पौड़ी), रुद्रप्रयाग व नैनीताल के लिए स्वीकृत 50-50 बेड के तीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक शामिल हैं।