उत्तराखंड

किसानों और स्वयं सहायता समूहों की आय में होगी बढ़ोतरी : मंत्री जोशी

देहरादून । चारधाम रूट पर उत्तराखंड उद्यान विभाग के 12 आउटलेट स्थापित होंगे। इन आउटलेट्स पर बुरॉश,माल्टा, हिन्सार, ऑवला, शहद, मशरूम, कैंडी आदि जूस का वितरण किया जाएगा। प्रातः 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक केन्द्र खुलेंगे और दो पालियों में कार्मिकों की नियुक्ति होगी।

कृषि और कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मीडिया को जारी बयान में बताया है कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों और स्वयं सहायता समूहों की आय में बढ़ोतरी के लिए हर बेहतर कोशिश कर रही है। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

मंत्री जोशी ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्गों में स्थापित राजकीय फल संरक्षण केन्द्रों को प्रातः 06 बजे से रात्रि 10 तक खोले जाने का निर्णय लिया गया है। यात्रा के दौरान राज्य और राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए किसानों, उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को विक्रय के लिए रखा जाऐगा। जिसमें मुख्य रूप से बुरॉश, माल्टा, हिन्सार, ऑवला, शहद, मशरूम, कैंडी जूस आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि हार्टिकल्चर मिशन फॉर नार्थ ईस्ट एंड हिमालयन स्टेट और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनाओं (पीएमएफएमई) के माध्यम से यह कार्य किया जाएगा। इस निर्णय के सफल क्रियान्यवन के लिए उद्यान विभाग के उपनिदेशक रैंक के अधिकारी को नोडल बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि जनपदीय और विभागीय स्तर पर चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्गों में स्थापित वितरण केन्द्र सम्बन्धी कार्यों के निर्वहन के लिए अलग-अलग विभागीय समितियों का भी गठन किया गया है, जिससे कि यात्रा मार्ग में आने-जाने वाले यात्री प्रसंस्कृत उत्पादों तक आसानी से पहुंचा जा सकें। चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग में स्थापित राजकीय फल संरक्षण केन्द्रों को प्रदेश और प्रदेश के बाहर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए संबंधित जनपदीय अधिकारी अपने जनपद में प्रवेश, मध्य एवं निकासी द्वार पर फ्लैक्स, होल्डिंग स्थापित किये जाएंगे। साथ ही राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय में मुख्य समाचार पत्रों के माध्यम से आमजन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। साथ ही एफएम रेडियो के विभिन्न चैनलों, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार प्रसार किया जाएगा।

इन स्थानों पर स्थापित होंगे आउटलेट –

चारधाम यात्रा के दौरान कुल 12 वितरण केन्द्र स्थापित होंगे। इसमें हरिद्वार में 01, देहरादून में 02, टिहरी में 02, रुद्रप्रयाग में 02, चमोली में 02, उत्तरकाशी में 02 एवं पौड़ी में 01 वितरण केन्द्र की स्थापना की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button