चित्रकूट

राजापुर से भाजपा प्रत्याशी संजीव मिश्रा ने लाव लश्कर के साथ किया नामांकन

जन एक्सप्रेस संवाददाता | चित्रकूट
राजापुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी संजीव मिश्रा ने सोमवार को भारी लाव लश्कर के साथ तहसील पहुंच कर नामांकन किया है। नगरीय सम्मान निर्वाचन के आठवें दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी संजीव कुमार मिश्रा के साथ पूर्व विधायक मऊ मानिकपुर आनंद शुक्ला, पूर्व विधायक मेजा नीलम करवरिया अधिवक्ता श्रीश मिश्रा,नामित पांडेय, पूर्व चित्रकूट बांदा सांसद भैरव मिश्रा की मौजूदगी में नगर पंचायत राजापुर के अध्यक्ष पद का नामांकन पत्र जमा किया गया जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अधिकृत प्रत्याशी संजीव मिश्रा के घर से पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पैदल मार्च करते हुए बंधन गेस्ट हाउस पहुंचे और फिर बंधन गेस्ट हाउस से निर्वाचन कक्ष में पहुंचकर पर्चा दाखिल किया। भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी संजीव कुमार मिश्रा के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का जनसैलाब हुजूम इकट्ठा हो गया और अधिकृत प्रत्याशी द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकालकर मतदाताओं से आशीर्वाद लेते व समर्थन मांगते हुए तहसील के प्रथम द्वार पर जुलूस की समाप्ति की। इसके बाद राजापुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी संजीव मिश्रा ने पूरे दमखम के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button