निर्जला एकादशी की पूर्व संध्या पर शहर भर के गौवंश को सत्तू पिलाने का चलाया अभियान

भिवानी । निर्जला एकादशी की पूर्व संध्या पर मंगलवार को गौसेवकों ने गौरक्षा दल के प्रधान संजय परमार के नेतृत्व में गौवंश की सेवा का अभियान चलाया। इसके तहत शहर भर के बेसहारा गौवंश को सत्तू (गुड़ एवं जौ का मिश्रण) पिलाया गया। अभियान को स्थानीय हालुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय श्रीमहंत डॉ. अशोक गिरी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर शुरू करवाया। इसके बाद गौरक्षकों ने शहर भर में घूमकर बेसहारा गौवंश को सत्तू पिलाया तथा हालुवास गेट स्थित नगर परिषद की नंदीशाला में अभियान का समापन किया। इस अभियान के तहत शहर भर के सैंकड़ों बेसहारा गौवंश को सत्तू पिलाया गया।
इस मौके पर गौरक्षा दल के प्रधान संजय परमार ने कहा कि जब भी धर्म-कर्म की बात आती है तो इंसान सिर्फ दूसरे इंसान की सेवाभाव की सोच रखता है जबकि धर्म-कर्म के नाम पर गौवंश की सेवा करने का विचार सबसे पहले आना चाहिए, क्योंकि हिंदू धर्म के अनुसार गाय में 36 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं। गौवंश की सेवा से सुकून महसूस होता है। उन्होंने शहरवासियों एवं आम लोगों से अपील की कि प्रतिदिन गौ-माता के लिए एक-एक रोटी निकालें।