संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जुड़ी बैठक संपन्न,अभियान की गति धीमी पाने पर सीडीओ ने छह विकास खंडों के बीडीओ व एडीओ से मांगा स्पष्टीकरण
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। जनपद में 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए एक आवश्यक बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर के डीआरडीए सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह द्वारा की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, नगर विकास विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग की विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में 1 जुलाई से 8 जुलाई तक विभिन्न विभागों को दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष मिली उपलब्धि को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में सीडीओ ने कहा कि माइक्रोप्लान को सभी विभाग फॉलो करें और अभियान को गंभीरता के साथ संपन्न कराए। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के समस्त नोडल अधिकारी पूर्व की भांति अपने संबंधित क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कार्य का मूल्यांकन करते रहेंगे। नगरीय निकायों व ग्रामीण क्षेत्र में संचारी रोग की रोकथाम तथा साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, जल निकासी, जलाशयों एवं नालियों के नियमित साफ-सफाई, व्यक्तिगत स्वच्छता, खुली नालियों के ढकने की व्यवस्था, जलभराव, सड़कों के किनारे उगी वनस्पतियों को हटवाने, खुले में शौच आदि पर संवेदनशील बने रहे।
इस दौरान बैठक में सीडीओ ने अभियान में अच्छी प्रगति न पाने पर बीडीओ व एडीओ पंचायत बनीकोडर, दरियाबाद,बाराबंकी, रामनगर, सूरतगंज से स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए है। साथ ही सीडीओ ने निर्देशित किया कि सभी विभाग विगत वर्ष की भांति निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्टिंग प्रेषित करें। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवधेश यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, प्रतिनिधि यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि, जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी व समस्त अधिशासी अधिकारी सहित समस्त एमओआईसी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।