देश

सैंकड़ों ने दिखाया साइक्लोथॉन में दम, पंजाब से भी आए प्रतिभागी

हिसार । हिसारवासियों के लिए एक नए जोश के साथ शुरू हुई। हिसार के सबसे बड़े साइकिलिंग इवेंट जिंदल स्टेनलेस हिसार साइक्लोथॉन सेकेंड एडिशन का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 साइकिलिस्ट ने हिस्सा लिया। साइकिलिस्ट ने बड़े जोश के साथ हिसार रोडीज दी साइकलिंग क्लब द्वारा आयोजित इस रेस में बढ-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नागपुर से हिसार पहुंचे अल्ट्रा साइकिलिस्ट व आयरन मैन विजेता डॉ अमित समर्थ ने किया। जिंदल स्टेनलेस (हिसार) के वाइस प्रेसिडेंट व हेड विजय बिंदलिश विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे। 15 साल के बच्चों से लेकर 84 साल के बुजुर्ग तक ने इस रेस में हिस्सा लिया। 25 किलोमीटर और 50 किलोमीटर की अलग-अलग कैटेगरी में साइकिल सवारों ने अपना दमखम दिखाया। इस प्रतियोगिता में हिसार, सिरसा, रोहतक, जींद, पटियाला, बठिंडा व कई अन्य जगह से प्रतिभागी पहुंचे।

हिसार रोडीज दी साइकलिंग क्लब के प्रधान डा. अरुण अग्रवाल ने बताया कि 50 किलोमीटर की साइकिल रेस में 35 से 50 वर्ष आयुवर्ग में पंजाब का बोलबाला रहा। पटियाला के मंनकिन्द्र सिंह ने 1 घंटा 32 मिनट और 45 सेकेंड लेकर प्रथम स्थान, पटियाला के ही विभु मित्तल ने 1 घंटा 32 मिनट और 49 सेकेंड में रेस पूरी करके दूसरा स्थान व बठिंडा के साहिल सचदेवा ने 1 घंटा 32 मिनट और 57 सेकेंड में रेस पूरी करके तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में रोहतक के राज प्रकाश ने 1 घंटा 41 मिनट और 03 सेकेंड में रेस पूरी की व प्रथम स्थान पर रहे।

दूसरे स्थान पर पटियाला के जसमेल सिंह खोसा रहे, जिन्होंने 1 घंटा 41 मिनट और 04 सेकेंड में रेस पूरी की। हिसार के डा. महेन्द्र सिंह ने 1 घंटा 46 मिनट और 40 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। 50 किलोमीटर रेस के 18 से 35 वर्ष आयुवर्ग में पटियाला के पार्थ खन्ना, मन्नत सैनी व जींद के आशीष लाठर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस वर्ग की रेस में खास बात ये रही कि तीनों प्रतिभागियों ने मात्र एक-एक सेकेंड के अंतर में रेस पूरी की। पार्थ ने 1 घंटा 37 मिनट और 24 सेकेंड, मन्नत ने 1 घंटा 37 मिनट और 25 सेकेंड व आशीष ने 1 घंटा 37 मिनट और 26 सेकेंड में रेस पूरी की।

25 किलोमीटर फन राइड में फीमेल वर्ग में हिसार की पूजा यादव ने 56 मिनट 43 सेकेंड में, हिसार की ईषा गुप्ता ने 58 मिनट 43 सेकेंड में व हिसार से ही मेजर ईषा ने 1 घंटा सात मिनट व 33 सेकेंड में रेस पूरी करके क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। 25 किलोमीटर के ही मेल वर्ग में हिसार के वैभव सपड़ा प्रथम, हिसार के डा. प्रवेश ढींगड़ा द्वितीय व पटियाला के अरुण मंदरेना तीसरे स्थान पर रहे। वैभव ने ये रेस 44 मिनट 47 सेकेंड, डा. प्रवेश ने 46 मिनट 43 सेकेंड व अरुण ने 51 मिनेट 38 सेकेंड में रेस पूरी की। अंत में विजेताओं को मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा. अमित समर्थ ने कहा कि साइकलिंग अपने आप में एक पूर्ण खेल है। साइकिल न सिर्फ पर्यावरण को साफ रखने में सहयोगी है, बल्कि ये व्यक्ति के स्वास्थ्य को भी अच्छा रखती है। इसके अलावा इसे प्रोफेशनल रूप से अपनाया जाये तो साइकलिंग के ओलंपिक में 25 तरह के खेल होते हैं, इसलिए इसमें मेडल जीतने के बहुत मौके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button