मनोरंजन

भोजपुरी फिल्म ‘छठ के बरतिया’ का ट्रेलर रिलीज….

नई दिल्ली। लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत इस साल 17 नवंबर से हो रही है। छठ पर्व भगवान सूर्य की उपासना का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। इसकी महिमा को ध्यान में रखते हुए एआरके वर्कस चैनल रत्नाकर कुमार प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म छठ के बरतिया का धार्मिक और मार्मिक ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

ट्रेलर में भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा को छठी मैया की भक्त के रूप में दिखाया गया है, वहीं अभिनेत्री माही श्रीवास्तव को छठ मैया का किरदार अदा करते हुए नजर आ रही हैं। जिसमें भक्त और भगवान की महिमा का बड़े सुंदर तरीके से चित्रण किया गया है। ट्रेलर में सभी कलाकारों ने अपने दम अभिनय से दर्शकों का मन जीत लिया है। ट्रेलर की बात करें तो इसमें स्मृति सिन्हा को छठ मैया याने माही श्रीवास्तव की भक्त के रूप में दर्शाया गया है। जो अपनी हर इच्छा और मनोकामना मां को बताती हैं। अभिनेता अंशुमन मिश्रा स्मृति सिन्हा के पति के रूप में नजर आ रहे हैं। समर्थ चतुर्वेदी और रितु पांडेय ट्रेलर में विलेन का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जो अंशुमन मिश्रा के मामा और मामी होते हुए भी उसका घर नहीं बसने देना चाह रहे हैं। माही श्रीवास्तव ट्रेलर में एक बुजुर्ग महिला बनकर हमेशा स्मृति सिन्हा के आसपास ही रहती हैं और स्मृति को सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद देती हैं। फिल्म के इस ट्रेलर को फैंस वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल चैनल पर जाकर देख रहे हैं। इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश से लेकर मुंबई में की गई है। फिल्म में स्मृति सिन्हा, अंशुमन मिश्रा, माही श्रीवास्तव, समर्थ चतुर्वेदी, रितु पांडेय प्रतिभा साहु, शुभकिशन शुक्ला, अनामिका तिवारी, अंजली तिवारी, अशोक गुप्ता सहित कई कलाकार हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button