टॉप न्यूज़ट्रेंडिंगदिल्ली/एनसीआरदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्य खबरेंवायरलविचार

रणवीर अलाहाबादिया पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, फिर CJI ने जो कहा ?

असम पुलिस बलपूर्वक कार्रवाई कर सकती है

जन एक्सप्रेस /मनु शुक्ला/लखनऊ : विवादित ‘चुटकुला’ सुनाने के लिए कई FIR का सामना कर रहे पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने कोर्ट से इस मामले में राहत की मांग की. इलाहाबादिया की ओर से वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने CJI संजीव खन्ना के सामने इसका उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि ये याचिका संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दर्ज की गई है.

मामले की लिस्टिंग की तारीख कर दी गई है तय
लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उच्चतम न्यायालय ने पॉडकास्टर को कोई राहत नहीं दी. CJI ने कहा कि याचिका के लिए पहले ही तारीख दे दी गई है. इसके बाद चंद्रचूड़ ने आशंका जताई कि असम पुलिस की ओर से बलपूर्वक कार्रवाई की जा सकती है. CJI ने कहा कि वो मौखिक रूप से कुछ भी बताने की अनुमति नहीं देते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले की लिस्टिंग की तारीख तय कर दी गई है. इसके बाद CJI ने इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहा.

पहले ही मांग चुके है माफ़ी
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र और असम की पुलिस ने कई FIR दर्ज की है.  अलाहाबादिया अपने बयान को लेकर पहले ही माफी मांग चुके हैं. उन्होंने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंन्ट’ में ये बयान दिया था. रैना ने इस शो के सभी एपिसोड्स यूट्यूब से हटा लिए हैं. उन्होंने कहा है कि वो इस मामले की जांच में पुलिस की मदद करेंगे.

अलाहाबादिया ने ऐसा क्या कहा?
अलाहाबादिया के बयान पर विवाद के बाद, सोशल मीडिया पर बाकी कॉमेडियन्स के पुराने चुटकुलों को भी खोजा गया. रणवीर ने ये जो यूट्यूब चैनल ‘ट्रूथ और ड्रंक’ पर आने वाले ‘ओजी क्रू’ शो से कॉपी किया था. और उसे हूबहू समय रैना के शो में सुना दिया.

कपिल शर्मा का सुनाया भी एक ऐसा ही जोक सामने आया. टीवी पर 19 फरवरी 2023 को टेलीकास्ट हुए एक एपिसोड में कपिल ने कहा था,

कई तो इतने शौकीन होते हैं, सुबह 2 बजे ही उठ जाते हैं. क्रिकेट देखने के लिए. क्रिकेट का मैच शुरू होना होता है 4 बजे. फिर ये मां-बाप की कबड्डी देखकर सो जाते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button