
जन एक्सप्रेस / मानसी निर्मल /लखनऊ : मुंबई पुलिस ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पे जानलेवा हमला करने वाले को मुंबई के ठाणे पश्चिम से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को संदेह है की वह व्यक्ति बांग्लादेशी है और भारत में घुसने के बाद नाम बदल लिया था।
शनिवार देर रात जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछ-ताछ की तोह वह अपना नाम छुपा रहा था और अपना नाम विजय दास बताया लेकिन पुलिस को उसपर भरोसा नहीं हुआ कुछ देर की पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना पूरा नाम शरीफ इस्लाम सेहज़ाद बताया है। वह बांग्लादेश का रहने वाला है , हालांकि पुलिस ने अभी आरोपी के नाम छुपाने के कारन का कारन नहीं बताया है।
एजेंट की मदद से हुई थी भारत में एंट्री
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी शरीफुल इस्लाम को जिस एजेंट ने बांग्लादेश से भारत आने में मदद की उसने इसके बदले में आरोपी से 10 हजार रुपये वसूले थे। बताया जा रहा है कि 10 हजार रुपये देकर एजेंट की मदद से शरीफुल इस्लाम दावकी नदी के जरिए भारत आया था। इतना ही नही एजेंट ने असम पहुंचने में शरीफुल की मदद की और उसके बाद कोलकाता की बस में भी चढ़ाया था।
सैफ अली खान अटैक केस में हुआ बदलाव, बदले गए जांच अधिकारी
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। हमले के आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और सैफ अली खान भी अब अस्पताल से वापस आ गए है। इस पूरे मामले में बड़ी खबर यह है कि इस केस के इन्वेस्टिगेटिंग अफसर को बदल दिया गया है। पहले इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सुदर्शन गायकवाड़ को दी गयी थी। लेकिन अब जांच अधिकारी बदल दिया गया है। अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है की अफसर बदलने के पीछे क्या वजह है।
हमले से जुड़े 2 बड़े सवाल
हाई सिक्योरिटी होने के बावज़ूद हमलावर घर में कैसे घुसा?
हमला करने के बाद शोर-शराबे के बीच वह भागने में कामयाब कैसे हुआ?