मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता, युवती से मारपीट

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट: लालापुर स्थित प्रसिद्ध असावर माता मंदिर में दर्शन के लिए आई एक युवती और उसके साथियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि मंदिर में मौजूद बाबा भरत दास ने पहले श्रद्धालुओं से बहस की और फिर युवती के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान युवती को गले और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
पीड़िता ने दी तहरीर, रैपुरा पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पीड़िता ने रैपुरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंदिर जैसी पवित्र जगह पर इस तरह की हिंसा से क्षेत्र में नाराजगी है, और श्रद्धालुओं में आक्रोश का माहौल है।
स्थानीय लोगों में रोष, आरोपी पर कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।