महाराष्ट्र- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच हुई मुलाकात पर उद्धव बालासाहेब गुट की शिवसेना ने टिप्पणी की है. शिवसेना के मुखपत्र में सामना ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार बार-बार शरद पवार से मुलाकात के लिए जा रहे हैं और मजे की बात यह है कि शरद पवार किसी मुलाकात को टाल नहीं रहे हैं. शिवसेना के मुखपत्र में दावा किया गया है कि भाजपा, जबरदस्ती, अजित पवार को मुलाकात के लिए भेज रही है.
संपादकीय में लिखा गया- कुछ मुलाकात खुले तौर पर हुईं तो कुछ मुलाकात गुप्त रूप से होने की बात की जा रही है, इसलिए लोगों के मन में भ्रम निर्माण हो रहा है. लोगों के मन में यही भ्रम निर्माण हो, इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के देशी चाणक्य अजीत पवार को ऐसी मुलाकातों के लिए धकेलकर भेज रहे हैं क्या? ऐसी शंका को बल मिल रहा है.
सामना में लिखा गया है – पवार चाचा-भतीजे के बीच हालिया हुई मुलाकातें भी मौज-मस्ती वाली सिद्ध हो रही हैं. आखिर किस पर हंसा जाए और किस पर नाराजगी जाहिर की जाए, यह महाराष्ट्र की समझ से परे हो गया है. शरद पवार की छवि ऐसी मुलाकातों से मलिन हो रही है और यह ठीक नहीं है.
महाराष्ट्र में नेतृत्व परिवर्तन की खबरें
सामना में सीएम एकनाथ शिंदे के कथित तौर पर बीमार होने का जिक्र करते हुए लिखा गया – फिलहाल, सीएम शिंदे बीमार हैं. वहीं शिंदे समर्थक संजय शिरसाट ने कहा कि अगर उनकी तबीयत ज्यादा ही बिगड़ी तो उन्हें जबरन अस्पताल में दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि वो 24 घंटे काम करते हैं, इसलिए बिमार पड़ गए. दरअसल कहा ये भी जा रहा कि गृहमंत्री अमित शाह पुणे आने और महाराष्ट्र में नेतृत्व परिवर्तन में गुप्त बदलाव होने की खबर ने मुख्यमंत्री शिंदे की बीमारी को बढ़ा दिया है.