बेलचा लगने से हुई महिला की मौत, एडिशनल एसपी बोले संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। थाना बड्डूपुर के लिलौली गांव में मंगलवार की सुबह चचेरे भाइयों के बीच छप्पर रखने को लेकर खंभा गाड़ते समय हुए विवाद में एक महिला की बेलचा लगने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर एडिशनल एसपी उत्तरी आशुतोष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सहित प्रभारी निरीक्षक बड्डूपुर ने मौके का मुआयना किया। जिसके बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना बड्डूपुर के लिलौली गांव के राम लखन पुत्र लोधी व उनके चचेरे भाई राम सजीवन पुत्र अशर्फी के बीच छप्पर का खंभा गाड़ने को लेकर विवाद हो गया।
राम लखन के परिजनों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के नीरज और उसकी पत्नी के बेलचे द्वारा किए गए हमले से नीरज की पत्नी 26 वर्षीय सविता की मौके पर मौत हो गई। और उसे बचाने पहुंचे नीरज पर विपक्षियों ने धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीण चीख पुकार सुनकर मौके पर इकट्ठा होने लगे। जिसे देख राम सजीवन वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना में घायल नीरज को पुलिस ने फतेहपुर सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां हालत गंभीर देखने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में चचेरे भाईयों के बीच हुए विवाद के बाद 27 वर्षीय सविता की धारदार हथियार के लगने मृत्यु हुई है। मामले में तहरीर के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।