रोडवेज बस में तोड़फोड़, अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
बस में बैठी सवारियों के कड़े रुख को देखते हुए सिर पर पैर रखकर भागे उपद्रवी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टेशन से लखनऊ जा रही रोडवेज बस को आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों ने रोक लिया। इन लोगों ने टेंपो को टक्कर मारने का उलाहना देते हुए बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस ने बस परिचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहराइच रोडवेज बस स्टेशन से लखनऊ जा रही रोडवेज बस संख्या यूपी 78 एफटी 7135 सोमवार शाम को गजाधरपुर गांव के निकट पहुंची। तभी 6 से 7 की संख्या में अज्ञात लोग पहुंच गए। इसके बाद बस को घेरकर रोकवा लिया। सभी ने एक टेंपो को टक्कर मारने का उलाहना देते बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बस में बैठी सवारियों ने साहस दिखाते हुए उपद्रवियों की इस हरकत का कड़ा विरोध किया। सवारियों के विरोधी तेवर को देखकर उपद्रवियों के हौसले पस्त हो गए और सभी मौके से चले गए। बस के परिचालक अभिषेक कुमार ने फखरपुर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।