उत्तर प्रदेशबहराइच

हिन्दी दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र ने कराई प्रतियोगिता 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। नेहरू युवा केंद्र बहराइच की ओर से हिंदी दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक गुरुवार को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन राम रहीम इंटर कॉलेज महाराजगंज महसी में किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न युवा महिला मंडलों के युवकों व युवतियों ने प्रतिभाग किया। महानिदेशक की ओर से सभी जारी अपील को पढ़ कर सभी प्रतिभागियों को सुनाया गया। हिंदी दिवस में संगोष्ठी, वाद विवाद, भाषण, रैली, पद यात्रा, आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विजेता मुदिता मिश्रा , मोहम्मद आवेश व पारुल को मुख्य अतीत रमेश चंद्र पाठक प्रबंधक ने पुरस्कार देकर उत्सवर्धन किया। सभी युवाओं को हिंदी राजभाषा के महत्व पर जानकारी दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट राजेश कुमार पाठक प्राचार्य व शिक्षक अशोक कुमार शुक्ला ,रमेश चंद्र वर्मा व मनोज कुमार तिवारी ने भी हिंदी राजभाषा के महत्व पर जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार चौधरी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने किया और हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 14 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों व प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दिया। कार्यक्रम में रवि शंकर तिवारी, संतोष कुमार आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम की जानकारी दिया व और सभी प्रतिभागियों को पंचप्रण की शपथ दिलाया गया केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक इंद्रसेन चौधरी ने सभी स्वयंसेवकों वे युवाओं से अपील किया की लिखने व बोलने में शत प्रतिशत हिंदी राजभाषा का प्रयोग करें और कार्यवाही हिंदी में लिखें और हिंदी में वार्तालाप करें जिससे हम सभी लोग राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button