बहुचर्चित विवेक यादव हत्याकांड का एक और आरोपित गिरफ्तार
जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के बहुचर्चित विवेक यादव हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित दीपक यादव निवासी मनौरा थाना बरसठी को शुक्रवार को पुलिस ने जेल भेज दिया।
बीते 6 अक्टूबर की रात विवेक यादव का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या की गई थी। हत्यारों ने उसका शव भदोही जनपद के सुरियावां स्थित ठकुराइन तारा तालाब की झाड़ियों में फेंक दिया था। इससे गांव में आक्रोश फैल गया।
इस घटना के बाद 10 अक्टूबर को ग्रामीणों ने शव को निगोह बाजार में रखकर चक्का जाम कर दिया था। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस पर पथराव हुआ, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 36 से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार किया है। नवागत थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि आरोपित दीपक यादव की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर बरसठी रेलवे क्रासिंग से की गई। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
ग्रामीणों की मांग है कि हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि मृतक के परिवार को न्याय मिल सके। पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।