नेत्र दान करने की शपथ ली , डॉ गुप्ता ने बताया चश्मे से निजात संभव
प्रोग्रेसिव मायोपिया के इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
लखनऊ। जन कल्याण आँख अस्पताल में हुए एक कार्यक्रम में तमाम लोगों ने नेत्रदान करने की शपथ ली। अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर जेपी गुप्ता ने आम जनता से भी नेत्रदान अभियान में शामिल होने की अपील की। इसके आलावा डॉक्टर गुप्ता ने प्रोग्रेसिव मायोपिया यानि चश्मे की रोकथाम के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि प्रोग्रेसिव मायोपिया का उपचार जन कल्याण अस्पताल के मायोपिया विभाग में आधुनिक विधि से अत्यधिक अनुभवी नेत्र सर्जन द्वारा किया जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चश्में के बढ़ते हुए नम्बर को रोकने का सामान्य जन तक पहुँचाने का रहा।
लखनऊ में नेत्रदान पखवाड़ा के तहत जनकल्याण नेत्र चिकित्सालय ए- 1040 इन्दिरा नगर में एक कार्यक्रम डॉ. जेपी गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. टी. आर. कलारा और डॉ. अरुण रहे। इस कार्यक्रम में डॉ. अरुण शर्मा केजीएमयू, लखनऊ से डॉ. विशाल कटियार, डॉ. संजीव कुमार गुप्ता तथा लखनऊ के अन्य नेत्र चिकित्सक उपस्थित रहे।
इस दौरान कॉर्निया अंधापन को ठीक करने के लिए नेत्र दान की आवश्यकता पर जोर दिया गया और डॉ. अरुण शर्मा ने नेत्र दान के बारे में जागरूकता और यह कैसे और कब किया जा सकता है, इस पखवाड़े में नेत्र दान के महान उद्देश्य को बढ़ावा देने में नेत्र रोग विशेषज्ञ की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। जिसमें केजीएमयू के नेत्र विभाग एवं जन कल्याण विभाग के डॉक्टर एवं समस्त स्टाफ एवं ऑप्टोमेट्री के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।