अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना को लेकर कही यह बड़ी बात…
लखनऊ:- समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लगातार जातीय जनगणना की मांग जारी रखी है। सपा मुखिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक मुस्लिम भाइयों के साथ धोखा किया है। देश में सभी दल चाहते हैं कि कास्ट सेंसेस हो, लेकिन बीजेपी इस मामले में राजनीति कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि ये जो जातीय जनगणना की बात है यह कोई नई नहीं है। देश के बड़े नेता, देश की जितनी बड़ी आबादी है, वो सब चाहते हैं कि कास्ट सेंसेस हो और इसके पक्ष में उत्तर प्रदेश की ज्यादातर जनता भी है। उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि 2024 का चुनाव आते-आते भाजपा भी कास्ट सेंसेस पर बात करने लगेगी और हो सकता है आश्वासन भी दे दे। क्योंकि बीजेपी प्रोपेगेंडा में बहुत आगे है, इनके मुख्यमंत्री ने सदन में भी झूठ फैलाया था कि 46 में 56 और जब उनसे पूछा गया कि सूची कहां है, वो सूची आज भी जारी नहीं हुई है।
वहीं सपा मुखिया ने देवरिया में हुए नरसंहार को लेकर कहा कि अभी देवरिया की घटना के बाद लगभग 20 अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। यही सरकार, यही मुख्यमंत्री जी पहले जाग गए होते तो शायद ये घटनाएं नहीं होती। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई दोषी है, जमीनों के विवादों को लेकर तो ये सरकार खुद है। सबसे बड़ी भू-माफिया पार्टी अगर कोई है, तो वो भारतीय जनता पार्टी है।