टाइगर 3′ का ट्रेलर रिलीज: क्या इस चुनौती को पार कर पाएगा टाइगर?
मुंबई:- इंतजार खत्म हुआ…. साल की बहुचर्चित फिल्मों से एक ‘टाइगर 3’ का धमाकेदार और एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो गया है। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया के टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। रॉ एजेंट की भूमिका में बड़े पर्दे पर लौट रहे टाइगर (सलमान खान) पर देश से गद्दारी करने का आरोप लगा है। पूरा देश उनके और उनके परिवार के खिलाफ खड़ा है। अबकी बार टाइगर को अपने देश से अपने आपको और अपने परिवार को बचाना है, जो अपने आप में एक बड़ी चुनौती है। बता दें, ‘टाइगर 3’ यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की ‘एक था टाइगर’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है।
रिलीज हुआ टाइगर 3 ट्रेलर
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और दर्शकों को ये काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर तीन मिनट का है, जिसमें एक से बढ़कर एक जबरदस्त एक्शन सीन दिखाए गए हैं। सलमान खान की एंट्री से लेकर कैटरीना कैफ के रोंगटे खड़े करने वाले एक्शन देखने लायक है। आखिर में फिल्म के विलेन इमरान हाश्मी की पल भर की झलक ने दर्शकों की बेताबी बढ़ा दी है। फिल्म की स्टारकास्ट में इमरान की मौजूदगी शुरू से ही चर्चा में रही है। अभिनेता अपने करियर की सबसे हटकर परफॉरमेंस देने वाले हैं। इसलिए उनके फैंस ‘टाइगर 3’ को देखने के लिए काफी बेसब्र नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर की शुरुआत टाइगर की एंट्री से होती है, जो बाइक पर एक्शन करते हुए दुश्मनों से लड़ते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फ्रेम में एंट्री होती है। कैटरीना डांस करती दिखाई दे रही हैं और सलमान उनके लिए गाना बजा रहे हैं। इसके बाद दोनों अपने बेटे के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं। इसके अगले ही पल टाइगर सेना के सामने हाथ ऊपर कर खड़ा हुआ है। टाइगर का परिवार मुसीबत में है और वो इसे बचाने के लिए हर संभव कोशिश करता नजर आ रहा है। टाइगर के साथ लड़ाई में उनकी पत्नी जोया और करीबी दोस्त साथ हैं। आखिर में, टाइगर को पाकिस्तान में दिखाया गया है, जहाँ उनका स्वागत विलेन इमरान हाश्मी कर रहे हैं।
सलमान खान की ये फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस बार इमरान हाश्मी की मौजूदगी ने फिल्म को और भी ख़ास बना दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘टाइगर 3’ में इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की क्षमता है।