पुष्पा 3: द रैंपेज की कहानी का खुलासा! क्या पुष्पा के बेटे से जुड़ेगी अगली कड़ी?
अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। पहले ही दिन 170 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई के साथ फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसी बीच, फिल्म के पोस्ट-क्रेडिट सीन में मेकर्स ने पुष्पा 3: द रैंपेज की घोषणा कर दी है। लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि अगली कड़ी में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना शायद नजर न आएं। चलिए जानते हैं, आखिर कैसी होगी पुष्पा 3 की कहानी।
धमाके से बदलेगी कहानी की दिशा?
पुष्पा 2 के अंत में एक शादी समारोह के दौरान धमाका दिखाया गया है, जिसमें पुष्पा और उसके परिवार के मारे जाने का सस्पेंस क्रिएट किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पुष्पा और उसका परिवार इस धमाके का शिकार हो सकता है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अगर पुष्पा बचा नहीं तो कहानी आगे कैसे बढ़ेगी?
पुष्पा का बेटा करेगा दुश्मनों से बदला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 3 में कहानी को पुष्पा के बेटे के नजरिए से आगे बढ़ाया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि पुष्पा का बेटा, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए दुश्मनों से टकराएगा, मुख्य किरदार होगा। दिलचस्प बात यह है कि इस किरदार को विजय देवरकोंडा निभा सकते हैं।
नई स्टारकास्ट से सजेगी फिल्म
जहां अल्लू अर्जुन के फिल्म में न होने की खबर है, वहीं रश्मिका मंदाना का किरदार भी खत्म हो सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि रश्मिका एक ऐसे किरदार में नजर आ सकती थीं, जो एक एडल्ट बेटे की मां है। हालांकि, इस रोल को लेकर उनकी सहमति नहीं बनी है। इसके चलते फिल्म में पूरी तरह नई स्टारकास्ट देखने को मिल सकती है।
कौन है बम धमाके के पीछे?
अगली कड़ी में भंवर सिंह शेखावत की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पुष्पा 3 में यह पता चलेगा कि क्या बम धमाके के पीछे भंवर सिंह का हाथ था या कोई और दुश्मन। इस रहस्य के खुलासे के साथ फिल्म दर्शकों के लिए और भी रोमांचक बन सकती है।
पुष्पा 3: द रैंपेज का इंतजार अब और भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि कहानी में नई कास्ट और सस्पेंस का तड़का इसे अलग ही लेवल पर ले जाने वाला है।