पागलपन से भरपूर, फुल पैसा वसूल मूवी ‘हाउसफुल 5’

जन एक्सप्रेस/आँचल श्रीवास्त/Housefull 5: इस साल की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म मानी जा रही हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने शुक्रवार यानी 06 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। डबल इंट्रेस्ट और भरपूर पागलपन के साथ एक बार फिर अक्षय कुमार कॉमेडी में लौटे हैं। कई सालों बाद सिनेमाघरों में कोई ऐसी कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई है, जिसे देखकर काफी मजा आया. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में कॉमेडी ही नहीं बल्कि सस्पेंस का भी डोज है..
अब हर कोई यही जानना चाहता है कि 19 बड़े सितारों के साथ रिलीज की गई फिल्म हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ? फिल्म ने कितनी कमाई की और कितने रिकॉर्ड ब्रेक किए? आइए जानें, हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया?
फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन धुआंधार कमाई की है। हाउसफुल 5 ने पहले दिन लगभग 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने अपनी ही फ्रेंचाइजी का रिकॉर्ड तोड़ा है। 2019 में रिलीज हुई ‘हाउसफुल 4’ ने अपने ओपनिंग डे पर 19.08 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। ऐसे में हाउसफुल 5 की ओपनिंग काफी बेहतर हुई है। इसी के साथ अक्षय ने अपनी इसी साल रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स की ओपनिंग को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने 11.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी..
हाउसफुल 5 ने अजय देवगन की ‘रेड 2’ (19.25 करोड़) को तो ओपनिंग में पछाड़ दिया, लेकिन सलमान खान की ‘सिकंदर’ (26 करोड़) और ‘छावा’ (31 करोड़) का ओपनिंग रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई..