पुलिस स्मृति दिवस:मुख्यमंत्री और गृह राज्यमंत्री ने श्रद्धांजलि दी
गांधीनगर:- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के शांति और सुरक्षा के साथ विकास के जरिए देश का ग्रोथ इंजन बनने में पुलिस बल के योगदान को महत्वपूर्ण बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल के कर्तव्यनिष्ठ जवान हर तरह की प्राकृतिक आपदा या अन्य आकस्मिक घटनाओं के समय अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे समाज की सुरक्षा का भाव दिल में रखकर अपना कर्तव्य निभाते हैं। मुख्यमंत्री शनिवार को गांधीनगर के निकट स्थित कराई पुलिस अकादमी में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस समारोह में दिवंगत पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए पुलिसकर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि अपने घर-परिवार की चिंता किए बिना तथा त्योहार सहित किसी भी अवसर का ख्याल किए बगैर चौबीसों घंटे सातों दिन ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मी समाज जीवन के सच्चे रक्षक हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया कि दुनिया भर के निवेशक गुजरात में निवेश के लिए आ रहे हैं क्योंकि पुलिस बल की कर्तव्य परायणता से उन्हें राज्य में शांति और सुरक्षा का एहसास होता है। मुख्यमंत्री ने पुलिस बल के वीर शहीदों के परिवारजनों के प्रति भी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार सदैव उनके साथ खड़ी है।
लद्दाख में हुए हमले में बलिदान हुए पुलिस जवानों की स्मृति: हर्ष संघवी
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख में हुए हमले में शहीद हुए पुलिस जवानों की स्मृति को बनाए रखने के लिए प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर का दिन देशभर में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। सेना के जवान दुश्मनों के खिलाफ मजबूती से खड़े होकर हमारी सरहदों की रक्षा करते हैं। वहीं, पुलिस बल देश की आंतरिक सुरक्षा, समाज जीवन को ड्रग्स, नशाखोरी, आतंकवाद और अत्याचार से सुरक्षित रखने का दायित्व निभाता है।
उन्होंने कहा कि सर्दी-गर्मी और बरसात की मार सहन करके भी अपने परिवार-बच्चों को भूलकर, पुलिस के कर्तव्यनिष्ठ जवान ट्रैफिक विनियम और अपराध नियंत्रण के लिए सदैव कर्तव्यरत रहते हैं। गृह राज्य मंत्री ने लोगों से यह प्रेरक आह्वान किया कि वे वीर शहीद पुलिस जवानों के पुण्य स्मरण के साथ सेवारत जवानों की सेवानिष्ठा को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर याद करते हुए जहां कहीं भी पुलिसकर्मी दिखाई दें, वहां उन्हें सम्मान के साथ एक सलामी अवश्य दें।
पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा देते हुए सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान और शहीद जवानों के परिवारजन भी उपस्थित रहे।