अयोध्या

अयोध्या: परिवहन निगम ने बनाया खास प्लान…….

अयोध्या। मौसम में बदलाव को लेकर परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा और दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए रोडवेज बसों की जांच की हिदायत जारी की है। जांच के लिए प्रमुख बिंदु भी तय हुए हैं और जांच आख्या ऑनलाइन अपलोड कराने को कहा है।

गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने रोडवेज के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी। वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रबंध निदेशक की ओर से शरद ऋतु में यात्रियों की सुविधा ओर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए निर्देश दिया गया था।

जिसके बाद मुख्य प्रधान प्रबन्धक प्राविधिक आरएन वर्मा की ओर से सेवा प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र जारी कर निगम एवं अनुबंधित वाहनों की चेकिंग के सम्बन्ध में हिदायत दी है कि किसी भी दशा में मार्ग पर खराब वाहनों का संचालन न कराया जाय।

सुनिश्चित हो कि सभी वाहनों के वाईपर कार्य कर रहे हैं, बसों में सभी शीशे फिट हो, कोई भी बस बिना शीशे के संचालित न हो, बसों में आलवेदर बल्ब लगे हों, इंडिकेटर व बैक लाईट कार्यरत हो, चारों तरफ निर्धारित लंबाई-चौड़ाई का रिफ्लेक्टर टेप लगा हो और शीशे छोटे-बड़े तथा उनके बीच में कोई झिरी न हो।

साथ ही विंडो ग्लास को लॉक रखने के लिए यू-फ्लाक लगवा दें व ठंडी हवा को रोकने के लिए बस बॉडी एवं फर्श के छेद को बंद तथा प्रवेश-निकास द्वार को दुरुस्त कराया जाए। रोजाना बसों की जाँच और खामियों को दुरुस्त कराने के बाद इसका पूरा ब्यौरा गूगल लिंक पर अपलोड किया जाए।

खामी पाए जाने पर सेवा प्रबंधक की जिम्मेदारी होगी और जाँच में खामी व लापरवाही मिलने पर विभागीय कार्रवाई के लिए संस्तुति प्रबन्ध निदेशक को भेजी जाएगी। इस बाबत सेवा प्रबंधक नीरज सोनकर का कहना है कि निर्देशों का अनुपालन कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button