बार्डर पर ब्राउन शुगर के साथ एक शख्स गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा से सटे झूलनीपुर में तैनात 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सतर्कता से मादक पदार्थ की तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी गई। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एसएसबी टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली। इस दौरान युवक के पास से 18.02 ग्राम ब्राउन शुगर की खेप बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है। प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ बार्डर पर पकड़े गए युवक से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुट गई। जबकि व्यक्ति का पहचान आशीष यादव पुत्र बृजभूषण यादव निवासी झूलनीपुर थाना निचलौल के रूप में हुई है। एसएसबी इंस्पेक्टर सुभाष चंद ने बताया कि ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए उसे निचलौल पुलिस प्रशासन के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र में तस्करी रोकने के लिए नियमित गश्त और चेकिंग अभियान जारी रहेगा।






