महराजगंज
महराजगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी कार में लगी भीषण आग, गांव में हड़कंप
जन एक्सप्रेस/महराजगंज। खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जारा गांव में स्थित कब्रिस्तान में खड़ी एक आर्टिका कार में अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास रखा पशु चारा पुवाल भी आग की चपेट में आ गया और पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस शॉर्ट सर्किट या रंजिशन में आग लगाए जाने की आशंका जता रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह घटना क्षेत्र में कौतूहल का विषय बनी हुई है। लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:-