उत्तर प्रदेश

गौकशाें से पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश काे लगी गाेली, एक पुलिसकर्मी भी हुआ घायल

बिजनौर | नूरपुर पुलिस ने गांव गुनियापुर के जंगल में गौकशी की तैयारी में लगे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई।इस दाैरान एक आरक्षी हाथ में गोली लगने से घायल हाे गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गाेली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हाे गया। घायल अवस्था में गिरफ्तार किये गए बदमाश ने माैके से भागे दाे साथियाें के नाम बताए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर को राहुल कुमार पुत्र आदेश कुमार निवासी गाँव गुनियाखेड़ी ने थाना नूरपुर में दी गई तहरीर में जंगल में प्रतिबंधित गौवंश अवशेष होने की सूचना दी थी। इस सूचना पर एक टीम का गठन कर कार्यावाही के आदेश दिये गये थे। 23-24 अक्टूबर की दयमियानी रात्रि में गुनियाखेड़ी के जंगल में की गई कांबिंग के दौरान गौकशी की तैयारी कर रहे अभियुक्तों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पैर में गोली लगने से एक बदमाश शाहरुख पुत्र नईमुद्दीन निवासी गाँव गुनियाखेड़ी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मौके से दो बदमाश भागने में सफल रहें। जिनके नाम नाजिर पुत्र मेंहदी निवासी गाँव बेड़ाखुर्द थाना नूरपुर तथा शाेएब पुत्र नईमुद्दीन निवासी गांव गुनियाखेड़ी प्रकाश में आये हैं। गिरफ्तार बदमाश शाहरुख ने स्वीकार किया कि एक दिन पहले उसने अपने चाचा शमशाद के घर पर गौकशी की थी, जिसमें चाची गुलशन भी शामिल थी। पुलिस ने शमशाद के घर से गौकशी के उपकरण बरामद किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button