अयोध्याउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

गेस्ट हाउस में नहाती महिलाओं का वीडियो बनाते पकड़ा गया युवक, रंगे हाथ गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए, BNS की धारा 77 में मुकदमा दर्ज

जन एक्सप्रेस अयोध्या: गेस्ट हाउस बनते जा रहे अपराध के अड्डे धर्मनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते जहां एक ओर बड़े व्यापारी होटल और लॉज के निर्माण में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर अनियंत्रित रूप से खुलते जा रहे प्राइवेट गेस्ट हाउस अब अपराध का गढ़ बनते जा रहे हैं। इन गेस्ट हाउसों का न तो प्रशासन के पास समुचित रजिस्ट्रेशन है और न ही पुलिस की निगरानी। हाल ही में एक होम स्टे में श्रद्धालु के साथ मारपीट और अभद्रता की घटना के बाद प्रशासन ने सतर्कता दिखाई थी, लेकिन अब एक और गंभीर घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

महिला श्रद्धालुओं की निजता पर हमला, आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया
आज सुबह करीब 6 बजे अयोध्या के वीआईपी गेट नंबर 3 के पास स्थित राजा गेस्ट हाउस में एक महिला श्रद्धालु जब स्नान कर रही थी, तभी बहराइच निवासी सौरभ गौतम ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। महिला ने जब उसे रंगे हाथ देखा तो शोर मचा दिया। शोर सुनकर गेस्ट हाउस में ठहरे अन्य लोग दौड़े और आरोपी को पकड़ लिया। तुरंत ही उसे रामजन्मभूमि थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

कई और महिलाओं के वीडियो मिले, BNS की धारा 77 में केस दर्ज
पुलिस ने जब आरोपी सौरभ गौतम का मोबाइल फोन जांचा तो उसमें कई और महिलाओं के नहाते समय के आपत्तिजनक वीडियो मिले। यह देख पुलिस भी हैरान रह गई। थाना रामजन्मभूमि के एसओ अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 77 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और निजता को लेकर प्रशासन को और सतर्क होने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button