:जौनपुरउत्तर प्रदेश
आकाशीय बिजली गिरने से हुई युवक की मौत

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : मछली शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमालपुर निवासी धर्मेंद्र यादव पुत्र गौरी शंकर रूप भोलानाथ उम्र 28 वर्ष की आकाशी बिजली गिरने से मौत हो गई। धर्मेंद्र अपने खेत में धान के फसल की रोपाई करवा रहा था कि अचानक बरसात प्रारंभ हो गई जिसके कारण पेड़ के नीचे छाया में बैठ गया तभी अचानक मौत कहर बनकर आकाशीय बिजली से धर्मेंद्र का पूरा शरीर झुलस गया परिजन तत्काल उसे chc मछली शहर पर ले गए। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया धर्मेंद्र को एक लड़का है इस मनहूस खबर से क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है। chc मछली शहर के डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा विधि कार्रवाई की जा रही है।






