दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
बुझ गया घर का इकलौता चिराग, दो बाईकों की टक्कर में दो पीआरडी के जवान सहित चार हुए थे घायल

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : इमामपुर गांव में गत रविवार को दो बाईकों की हुई आमने सामने टक्कर में उस पर सवार चार लोग घायल हो गए थे। जिसमें एक युवक की मंगलवार की रात जिले के नयीगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। अस्पताल से शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है। युवक की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। हादसे में घायल एक का उपचार बीएचयू के ट्रामा सेंटर तथा दूसरे का जिले के शेखरक्रांति अस्पताल में चल रहा है।
दिदखोरा गांव निवासी 27 वर्षीय अजय गौतम पुत्र नंदलाल रविवार को बाइक से गांव के ही अपने मित्र रामसकल के साथ इमामपुर गांव में ताजिया जुलूस देखने जा रहा था। इमामपुर बाजार के पास सामने से एक बाइक पर आ रहे पीआरडी के दो जवानों चंद्रेश व राजाराम और उनकी बाईकों में आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें अजय, रामसकल और पीआरडी के जवान चंद्रेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान अजय की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।






