दोस्तों के साथ पोखरे पर नहाने गया युवक गहरे पानी में डूबा हुई मौत

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: जौनपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नटौली गांव स्थित एक पोखरे में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया युवक डूब गया। दोस्तों ने जब तक बचाने का प्रयास करते तब गहरे पानी में समा गया। दोस्तों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस व जिला पंचायत सदस्य को दिया। आधा दर्जन गोताखोरों ने शव को पानी खोजने के लिए जुटे हुए हैं। देर शाम एसडीआरएफ की टीम पोखरे पर पहुंची। लेकिन अंधेरा होने के चलते खोज का कार्य प्रातः प्रारम्भ होगा।
क्षेत्र के खरौना गांव निवासी 40 वर्षीय राजू राजभर पुत्र लालचंद शुक्रवार की सुबह अपने कुछ दोस्तो के साथ नटौली गांव स्थित साव के पोखरे पर नहाने गया हुआ था। नहाने के दौरान गहरे पानी में समा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र कुमार यादव को दिया। जिसके बाद खुटहन के पिलकिछा से आधा दर्जन गोताखोर बुलाया गया। देर शाम तक शव बरामद नहीं हो सका है। कोतवाली पुलिस निरीक्षक के.के.सिंह पुलिस के साथ जमें रहें। कहां सुबह खोजने का कार्य टीम करेगी। वहीं मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।






