दिल्ली/एनसीआरराजनीति

AAP का किला ढहा: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हारे

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त

जन एक्सप्रेस/दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी के प्रमुख चेहरे और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी परंपरागत नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने उन्हें 3,100 से ज्यादा वोटों से हराया। इसी तरह, मनीष सिसोदिया भी भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से चुनाव हार गए हैं।

AAP की हार पर कुमार विश्वास का तीखा बयान
कभी केजरीवाल के करीबी रहे कवि कुमार विश्वास ने इस हार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “करोड़ों लोगों ने नौकरियां छोड़ी थीं, दुश्मनियां ली थीं, लेकिन एक आत्ममुग्ध व्यक्ति ने अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए सबका बलिदान कर दिया। उसे ईश्वरीय विधान से दंड मिला।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भाजपा ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
दिल्ली चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त वापसी की है। शुरुआती रुझानों से ही भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए थी और अब वह 45 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। यह आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ा झटका है, क्योंकि पिछले चुनावों में उसने दिल्ली में लगभग क्लीन स्वीप किया था।

केजरीवाल युग का अंत?
दिल्ली की राजनीति में अरविंद केजरीवाल का दबदबा कई वर्षों तक कायम रहा, लेकिन इस हार के बाद उनके राजनीतिक भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या यह केजरीवाल युग के अंत की शुरुआत है, या वह वापसी करेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button