बीमा के नाम पर जबरदस्ती धन उगाही का आरोप , बैंक मैनेजर पर मुकदमा दर्ज

जन एक्सप्रेस/बिपिन तिवारी/ जौनपुर: कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मडवां मोहिद्दिनपुर गांव निवासी युवक ने बंधन बैंक के मैनेजर पर बीमा के नाम पर जबरियन धन उगाही करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को तहरीर दे न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी।
क्षेत्र के उक्त गांव निवासी सियाराम पुत्र कल्पू ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पीड़ित की पत्नी गीता देवी ने शाहगंज स्थित बंधन बैंक से समूह के माध्यम से एक लाख दस हजार रुपये कर्ज के नाम पर लिया था। जो दो नवम्बर 2023 से 8 नवम्बर 2024 तक प्रतिमाह 1410 रुपये भरा करती थी। अकस्मात 14 नवम्बर 2024 को महिला की मौत हो गई। जब इस बात की जानकारी बंधक बैक के मैनेजर को दी गई। तो उक्त मैनेजर ने मृत्यु प्रमाणपत्र लेने से इनकार कर और कहा कि मृतक का बीमा नही हुआ है। आरोप है कि मृतक महिला से पहले ही बीमा के नाम पर पांच हजार लिया गया है। जबकि बैंक मैनेजर द्वारा जबरदस्ती धन उगाही की जा रही है। तथा शेष कार्यवाई करने से इंकार कर रहा है। आरोप है कि उक्त बैंक मे जाने के बाद पीड़ित को धमकी देकर भगा दिया जाता। जिससे परेशान पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, इस संदर्भ में जब बंधन बैंक के मैनेजर से बात किया गया तो वह सारे आरोप को निराधार और बेबुनियाद बताया।