jaunpurउत्तर प्रदेश
जौनपुर कलेक्ट्रेट परिषद में जलभराव से नगर पालिका की पोल खुली

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : कलेक्ट्रेट परिषद में पुलिस चौकी के सामने जल भराव से परेशान कोई अगर फरियादी अपना फरियाद लेकर आएगा तो पुलिस चौकी के अंदर जाएगा कैसे जल भराव के कारण नगर पालिका के साफ सफाई नाला में नहीं होने का कारण नाला कचरा से जाम हो गया है। इसीलिए जल भराव हो रहा है जिससे आम जनता है परेशान कहीं पुलिस की गाड़ियां जल भराव में फस गई थी। नगर पालिका की हल्की बारिश ने खोल दी पोल जगह-जगह पर हल्की बारिश होने के कारण जल भराव हो गया है साफ सफाई नहीं होने पर बारिश में आम नागरिक होते हैं परेशान।