अब्दुल मुशीर व्यापार मंडल के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए
अन्य पदों पर मतदान की प्रक्रिया जारी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अधीन उद्योग व्यापार मंडल नानपारा का चुनाव आगामी 24 सितंबर को होना था। इस चुनाव में अब्दुल मुशीर निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 10 और 11 सितंबर को नामांकन की किया जाना था। इसके तहत महामंत्री पद के लिए मोहम्मद शफीक अंसारी, मोहम्मद रईसउद्दीन, मोहम्मद आदिल ने नामांकन किया।
कोषाध्यक्ष पद के लिए फखरुद्दीन, जफर हुसैन ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष अब्दुल मुशीर सेठ ने नामांकन किया। इसके अलावा कोई भी व्यापारी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने पहले और दूसरे दिन नामांकन का समय समाप्त होने तक नहीं आया इसके बाद निर्वाचन कमेटी द्वारा अब्दुल मुशीर को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया । शेष महामंत्री पद और कोषाध्यक्ष पद के लिए आए नामांकन प्रपत्र की जांच 12 सितंबर नाम वापसी 13 सितंबर चुनाव चिन्ह का आवंटन 14 सितंबर तथा मतदान 24 सितंबर 2023 को होगा।