दिल्ली के खिलाफ धोनी होंगे कप्तान? CSK VS DC IPL 2025 में देखने को मिलेगा तूफान ! LIVE IPL UPDATE

जन एक्सप्रेस/दिल्ली: आईपीएल 2025 का 17वां मैच शनिवार, 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए हाथ में चोट लगी थी. जिसके बाद दिल्ली के खिलाफ उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. क्या एमएस धोनी एक बार फिर से सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
गायकवाड़ की चोट पर माइकल हसी का अपडेट
चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी ने मैच से एक दिन पहले गायकवाड़ की चोट पर अपडेट दिया. हसी ने बताया कि गायकवाड़ की कोहनी में अभी भी थोड़ा दर्द है, लेकिन हर दिन इसमें सुधार हो रहा है. इसलिए, हमें पूरी उम्मीद है कि वह मैच तक ठीक हो जाएंगे. मुझे नहीं लगता कि हमने वास्तव में कप्तानी के बारे में बहुत अधिक सोचा है. मैंने भी इसके बारे में बहुत अधिक नहीं सोचा है.’
हसी कहते हैं, ‘मुझे यकीन है कि स्टीफन फ्लेमिंग और ऋतु ने इसके बारे में सोचा होगा. लेकिन हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं. वह (धोनी) स्टम्प के पीछे होते हैं. उन्हें कप्तानी का अनुभव है, इसलिए शायद वह ऐसा कर पाएं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं इसे लेकर पूरी तरह निश्चित नहीं हूं.’
धोनी की कप्तानी में अब तक CSK ने जीते हैं पांच आईपीएल खिताब
एमएस धोनी की कप्तानी में ही सीएसके ने अब तक पांच आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं। साल 2023 में जब गुजरात टाइटंस को हराकर सीएसके ने आखिरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था, तब धोनी ही टीम के कप्तान थे। इसके बाद अगले सीजन यानी 2024 में रुतुराज गायकवाड को कप्तान बनाया गया था, लेकिन तब टीम आखिरी चार में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी। इस साल भी टीम ने तीन मैच खेल लिए हैं, इसमें से टीम एक ही मैच जीत पाई है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस वक्त टीम अंक तालिका में नंबर आठ पर है।






