उत्तर प्रदेशधर्मबाराबंकी
एडीएम ने किया लोधेश्वर महादेव का पूजन अर्चन
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। सावन के प्रथम सोमवार को जहां जनपद के प्रत्येक शिवालय में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी थी। वहीं दूसरी तरफ बाबा के दर्शन-पूजन करने के लिए प्रशासनिक अमला भी आतुर देखा गया। जिसमें सोमवार को लोधेश्वर महादेवा में जब दूरदराज क्षेत्रों से आए लोग अपने घरों को जाने लगे और भीड़ कम पड़ने लगी तो जनपद के नवागत अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर बाबा का पूजन अर्चन कर विश्व कल्याण की कामना की।
बता दें कि पूर्व में लखनऊ में तैनाती के दौरान एडीएम अरुण सिंह ने अपने कार्यों के दम पर आम जनता पर विशेष छाप छोड़ी है। उनके बेहतर कार्यों की प्रशंसा आज भी लोग किया करते है। जनपद में वह जब से आए है लगातार व्यवस्थाओं के निरीक्षण सहित जिलाधिकारी द्वारा दिए गए दायित्वों को पूर्ण करने में जुट गए है।