उत्तर प्रदेशचित्रकूट

कोहरे में सड़क सुरक्षा पर प्रशासन सख्त, डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

जन एक्सप्रेस चित्रकूट |दिसंबर माह की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न जिलाधिकारी चित्रकूट पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में माह दिसंबर की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 15 दिसंबर 2025 को सायं 4:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, सोनेपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद की यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा उपायों तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।

कोहरा व शीत ऋतु को देखते हुए सख्त निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने शीत ऋतु एवं बढ़ते कोहरे के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा संकेतकों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोहरे में कम दृश्यता के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेट्रो रिफ्लेक्टिव साइनेज, थर्मोप्लास्टिक लाइन, कॉसन बोर्ड, स्पीड कमिंग डिवाइसेज एवं मीडियन मार्कर तत्काल प्रभाव से लगाए जाएं।

भरतकूप से खोह तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव

जिलाधिकारी ने भरतकूप से खोह तक मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिए, ताकि यातायात सुगम हो और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके।पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि शहर में चलने वाले तीन पहिया वाहनों (ऑटो आदि) के लिए स्पष्ट रूट निर्धारित किए जाएं, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।जिलाधिकारी ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाते हुए ड्रंक एंड ड्राइव एवं ओवर स्पीडिंग के मामलों में कड़ी चालान कार्रवाई के निर्देश दिए। इस क्रम में सहायक संभागीय अधिकारी ने अवगत कराया कि इंटरसेप्टर वाहन इसी सप्ताह जनपद में उपलब्ध हो जाएगा, जिसके बाद ओवर स्पीडिंग के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई शुरू की जाएगी।बैठक में लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और सड़क सुरक्षा को लेकर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन से भी यातायात नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button