उत्तराखंड

आईडीपीएल को कराया जा रहा खाली, पुलिस बल के साथ प्रशासन की टीम मौजूद

ऋषिकेश । औषधि निर्माण संस्थान आईडीपीएल के भवनों में संस्थान बंद होने के बावजूद भी कब्जा जमाए लोगों से भवन खाली कराए जाने को लेकर प्रशासन की एक दर्जन से अधिक जेसीबी रविवार की सुबह से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गरजनी शुरू हो गईं है। जेसीबी मशीनों ने भवनों को पूरी तरह जमींदोज कर दिया है। कुल 15 भवनों को जमींदोज कर दिया गया है। इससे पहले 50 भवनों को प्रशासन द्वारा खाली करा लिया गया है। इस बीच भगदड़ में एक 74 वर्षीय वृद्ध गिरकर घायल हो गए, जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।

ध्वस्तीकरण का विरोध करने पहुंचे आईडीपीएल आवास बचाओ समिति के लोगों को पुलिस ने मौके से भगा दिया, जिन्होंने ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर जाम लगा दिया और स्थानीय विधायक के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले सभी भवनों को खाली करवा लिया गया था। उन्होंने कहा कि आईडीपीएल कॉलोनी वीरभद्र की 899.53 एकड़ भूमि की लीज समाप्त हो जाने के बाद राज्य सरकार को इस संपत्ति का कब्जा दिलाया जा रहा है। जिसे लेकर देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने प्रशासन को अवगत करा दिये जाने के साथ आवासों में रह रहे लोगों को अनाउंसमेंट कर सूचित किया था। साथ ही समाचार पत्रों में नोटिस भी छपवाया गया था। उनका कहना था कि खाली कराए जा रहे भूखंड की 27 नवंबर 2021 को लीज समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक यह भूमि वन विभाग को नहीं सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button