श्रीनगर में किशोर स्वास्थ्य दिवस, छात्रों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा
निबंध प्रतियोगिता में रोहन भण्डारी और चित्रकला में साहिल रहे प्रथम स्वास्थ्य को लेकर छात्रों को किया गया जागरूक

जन एक्सप्रेस/श्रीनगर। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालक छात्रावास, श्रीनगर में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों के बीच जीवनशैली में बदलाव से होने वाले रोगों के उपचार एवं बचाव तथा मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों पर आधारित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए छात्रावास के वार्डन मुकेश बहुगुणा ने कहा कि वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि आरकेएसके के अंतर्गत प्रदेशभर में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। बहुगुणा ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से पोषण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, चोट एवं हिंसा से बचाव, मादक द्रव्यों के सेवन तथा गैर-संचारी रोगों जैसे विषयों पर छात्रों को जागरूक किया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए आरकेएसके सहित स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया। आरकेएसके काउंसलर मनमोहन सिंह ने किशोर स्वास्थ्य दिवस में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों एवं आयोजन को सफल बनाने वाले शिक्षकों का धन्यवाद किया।निबंध प्रतियोगिता (जीवनशैली में बदलाव से होने वाले रोगों का उपचार एवं बचाव) में रोहन भण्डारी ने प्रथम, अक्ष नेगी ने द्वितीय तथा आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले रोगों से बचाव एवं सलाह विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में साहिल दुमागा ने प्रथम, अंश रावत ने द्वितीय तथा कृष्णा रावत ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता छात्रों को मौके पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका आरती भट्ट, शशिकला एवं नितिन बिष्ट ने निभाई। इस अवसर पर अभिषेक, अनिल सिंह, मुकेश चन्द्र, गंगा देवी, जयन्ती देवी, गुड्डी देवी, कविता देवी, मनमोहन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






