
जन एक्सप्रेस/हल्द्वानी(उत्तराखंड) : शहर के लामाचौड़ क्षेत्र में स्थित भाखड़ा पुल के नीचे शनिवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती के शरीर पर मिले टैटू और लिखे नाम “अजीम” को पुलिस पहचान की कड़ी मानकर जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना सुबह करीब 5:30 बजे आम्रपाली चौकी को मिली, जिसके बाद मुखानी थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। उसने सलवार-सूट पहना हुआ था और उसके एक हाथ में ‘A’ और दिल का टैटू मिला है, जबकि सीने के ऊपरी हिस्से में ‘अजीम’ नाम गुदा हुआ है।
पहचान में जुटी पुलिस, 72 घंटे तक की जाएगी शिनाख्त की कोशिश
थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि शव की तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवती के शरीर पर मौजूद टैटू और नाम को पहचान का आधार बनाया गया है। शव को मोर्चरी भेज दिया गया है और 72 घंटे तक परिजनों की तलाश की जाएगी। इसके बाद पहचान न होने की स्थिति में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में युवती के भाखड़ा पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की आशंका है। हालांकि, जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी।
सवाल खड़े कर रहा है सीने पर लिखा नाम
युवती के सीने पर स्पष्ट रूप से लिखा “अजीम” नाम इस पूरे मामले को एक अलग मोड़ दे रहा है। यह नाम युवती के व्यक्तिगत जीवन से जुड़ा हो सकता है या किसी संभावित संबंध की ओर संकेत कर सकता है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि कहीं मामला प्रेम प्रसंग या घरेलू विवाद से जुड़ा तो नहीं है।
फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को भी खंगाला जा रहा है।






