दिल्ली/एनसीआर

संसद सत्र के बाद भाजपा कांग्रेस के खिलाफ करेगी चौतरफा घेराबंदी

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तय हुआ कि संसद सत्र की समाप्ति के बाद देश भर में कांग्रेस की घेरेबंदी की जाएगी। इसके लिए महासचिवों की बैठक में रणनीति का खाका तैयार किया गया है। भाजपा की रणनीति के मुताबिक कांग्रेस ने जिस तरह राहुल गांधी के सजा के मुद्दे पर संसद का कामकाज ठप किया है, उसको लेकर अब पार्टी आम जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है। भाजपा आम जनता को यह बताने की कोशिश करेगी कि संसद में कामकाज न होने से सरकार को आम जनता के पैसे का भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

सूत्रों के अनुसार, भाजपा आम जनता के बीच यह भी बताएगी कि राहुल गांधी को ओबीसी समाज का अपमान करने के कारण दो साल की सजा सुनाई गई है। सूरत की एक अदालत ने एक जाति विशेष के अपमान के आरोप में राहुल को यह सजा सुनाई। भाजपा यह साबित करने की कोशिश करेगी कि राहुल गांधी और कांग्रेस ओबीसी समाज के खिलाफ हैं और उनका अपमान किया है।

महासचिवों की बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया। राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद बदले सियासी माहौल में भाजपा को नए सिरे से रणनीति तैयार करनी पड़ रही है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ओबीसी समाज का विरोधी साबित करने की रणनीति पर आगे बढ़ सकती है।

संसद सत्र की समाप्ति के बाद भाजपा कार्यक्रम की विधिवत घोषणा कर सकती है। इसके तहत विरोध प्रदर्शन, रैलियां और जन जन तक जाने के कार्यक्रम आयोजित करने का खाका तैयार किया जाएगा। इसके लिए वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button