फिर से उन्नाव के पुरवा में तीन युवकों के खून से सड़क हुई लाल, बेकाबू डंपर ने बाइक में मारी टक्कर
आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा, तीन थानों की पुलिस के साथ सीओ मौके पर मौजूद
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
उन्नाव। जिले की पुरवा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर शाम फिर एक हृदय विदारक सड़क हादसा सामने आया। जिसमे बेकाबू डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा कर हंगामा शुरू कर दिया। सीओ समेत तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और हालातों को काबू करने की कवायद शुरू की। सभी शवों को पुलिस मोर्चरी भिजवा कर स्थानीय लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी है। मामला पुरवा कोतवाली के खरगीखेड़ा गांव के पास का है।
मिली जानकारी के मुताबिक अचलगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी नन्हकू यादव का पुत्र सरवन (27) गांव के ही साथी पप्पू (26) पुत्र हीरालाल और हसनगंज कोतवाली के गांव गौरी सलोनपुर निवासी अंकित (24) हरिश्चंद्र शुक्ल के साथ बाइक से सोमवार शाम करीब सात बजे पुरवा स्थित एक मोबाइल दुकान पर गए थे। वहां से लौटते समय उन्नाव-पुरवा मार्ग पर खरगीखेड़ा गांव के पास गिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवकों के सिर में आई चोट के चलते घटनास्थल में ही उनकी मौत हो गई।
सूचना पर पुरवा कोतवाल सुरेश सिंह और मंगतखेड़ा चौकी इंचार्ज सियाराम चौरसिया फोर्स के साथ पहुंचे। सरवन और पप्पू का शव तो उन्होंने गाड़ियों में डाल लिया लेकिन अंकित का शव डालने से पहले परिजन पहुंच गए और हंगामा करने लगे। कोतवाल ने समझा बुझाकर तीनों शव तो पिकअप में लदवा कर मोर्चरी भेजा। हालांकि उग्र भीड़ शव लदे वाहन के आगे बाइकें खड़ी कर हंगामे पर उतर आई।
इसकी सूचना पर सीओ दीपक सिंह तीन थानों दही, असोहा व मौरावां की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक परिजन शांत नहीं हुए थे।