अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए : सूर्यकांत धस्माना
देहरादून । उत्तराखंड सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का मंगलवार को मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर कांग्रेस और आम आदी पार्टी हमलावर है।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि प्रेमचंद अग्रवाल सत्ता के नशे में चूर हैं। उन्होंने पूरी भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा नेता और मंत्री सत्ता के मद में हैं। केंद्र की दिल्ली से लेकर राज्यों में भाजपा जहां-जहां सत्ता में वहां आम लोगों को गाजर मूली समझ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल लगातार कर रहे आम नागरिकों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं, उन्हें अविलंब पद से हटाया जाए।
आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी रविन्द्र आनंद ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस सरकार के मंत्री जनता को कुछ ना समझते हों और सड़क पर सीधे मारधाड़ पर उतारू हो जाएं, उस प्रदेश का विकास भला कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कैबिनेट मंत्री सड़क पर मारधाड़ करते दिख रहे हैं, उससे तो भाजपा की गुंडागर्दी का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि वो एक आम व्यक्ति को कुछ समझते नहीं है।