कानपुर

आरपीएफ ने सेंट्रल स्टेशन पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

Listen to this article

जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने सोमवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया है। इस दौरान संदिग्धों को रोककर पूछताछ की।
आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके ओझा ने बताया कि 26 जनवरी को देखते हुए सेंट्रल स्टेशन पर पिछले दस दिनों के पहले से ही चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इससे स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक गाडिय़ों का निरीक्षण किया जा रहा है। संदिग्ध यात्रियों को रोककर उनसे पूछताछ कर उनके सामानों की तलाशी ली जा रही है। स्टेशन पटरियों के पास बने झुग्गीकृझोपडिय़ों की भी तलाशी ली गयी है। जीआरपी पुलिस ने स्टेशन के बाहर खड़े होने वाले वाहन और दुकानों में लगने वाली भीड़ पर अंकुश लगाने का काम किया है।
हर घंटे हो रही चेकिंग
आरपीएफ उपनिरीक्षक राहुल यादव ने बताया कि बीते दिनों शहर के कई सिनेमाघरों और शॉपिंग माल को उड़ाने की धमकी दी गयी थी। हालांकि यह अफवाह निकली, लेकिन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गयी है। इस लिहाज से हर घंटे पिकेट चेकिंग जा रही है। सोमवार को भी सघन चेकिंग चलायी गई है, जिसमें उपनिरीक्षक बीएल मीना, आरती सिंह के साथ आरपीएफ और जीआरपी फोर्स मौजूद रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button