वायरल

शव विश्राम स्थल निर्माण पर विवाद, रेलवे जमीन बताकर रुकवाया काम

जन एक्सप्रेस / पीलीभीत : कांशीराम कॉलोनी में शव विश्राम स्थल के निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा ईदगाह के पास जनहित में शुरू किए गए इस निर्माण कार्य को कुछ लोगों ने रेलवे की जमीन बताते हुए रुकवा दिया, जिससे स्थानीय कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि एक समुदाय विशेष के असामाजिक तत्व झूठी शिकायतों के माध्यम से इस कार्य को बाधित कर रहे हैं और इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

सड़क पर शव रखने को मजबूर हैं लोग
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कॉलोनी में शव रखने की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। अंतिम संस्कार के समय शवों को सड़क पर रखना पड़ता है, जिससे न केवल परिजनों को असुविधा होती है, बल्कि सामाजिक मर्यादाओं को भी ठेस पहुंचती है। इसी गंभीर समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत द्वारा मुक्तिधाम के पास सड़क किनारे शव विश्राम स्थल का निर्माण शुरू कराया गया था।

निर्माण में बाधा, कॉलोनीवासी नाराज
कॉलोनीवासियों का कहना है कि यह कार्य लगभग पूरा हो चुका है, केवल लिंटर डालने का कार्य शेष रह गया था कि तभी कुछ लोगों ने झूठी शिकायतें देकर निर्माण रुकवा दिया। मौके पर पहुंचे रेलवे विभाग के अधिकारियों ने भूमि को रेलवे की बताते हुए काम रुकवा दिया।

कॉलोनीवासी बोले- जमीन रेलवे की नहीं है
स्थानीय लोगों का दावा है कि जिस स्थान पर निर्माण हो रहा है, वह रेलवे की जमीन नहीं है। असली रेलवे भूमि तो काफी दूर स्थित है, जो पिलरों द्वारा पहले से चिह्नित है। यह केवल जनहित में उठाया गया एक कदम है, जिसे जानबूझकर सांप्रदायिक रूप देने की साजिश रची जा रही है।

एसडीएम से न्याय की गुहार
सोमवार को वार्ड के सभासद महंत सेवक विशाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी तहसील पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि इस आवश्यक जनहित निर्माण को तत्काल पूरा कराया जाए और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।

एसडीएम सदर ने मामले की जांच कराकर नियमानुसार समाधान का भरोसा दिया है।

ज्ञापन देने पहुंचे ये लोग:
विशन स्वरूप, साधना, पवन, रूपवती, सचिन, सुरेंद्र, राजेश, मानसिंह, लक्ष्मी देवी, बबिता, कुसुम, राजकुमारी, आकाश, रामबेटी, अखिलेश सक्सेना, विनोद, गंगा देवी, रामकिशन सोनकर, दीपाली, मीनाक्षी सक्सेना, राजीव शुक्ला, हेमंत कुमार वर्मा सहित सैकड़ों कॉलोनीवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button