उत्तर प्रदेशबहराइच

अग्रवाल महिला सभा का दस्ता अयोध्या रवाना

बहराइच । अग्रवाल महिला सभा को ओर से आयोजित चलो अयोध्या चले कार्यक्रम का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ। अयोध्या रवाना हुए इस जत्थे में 70 महिलाएं शामिल हुईं।

अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष ज्योति बन्सल ने बताया कि हम लोग संस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य और नृत्य था डांडिया वगैरह तो अक्सर करते रहते हैं लेकिन इस बार जब मैं अध्यक्ष चुनी गई तो मेरे मन मे था कि कुछ अलग किया जाए। इसी सोंच के मद्देनजर हमने पदाधिकारीयों के बीच अयोध्या दर्शन की बात रखी। जिससे सभी काफी खुश हो गई, क्योंकि महिलाओं घर बाहर जाने के अवसर कम मिलते है इसलिए हम महिलाओं को अयोध्या ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा धार्मिक और सामाजिक महत्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण थी, क्योंकि वहाँ पर भगवान राम के अवतार के स्थल पर जाने का अवसर है। सभी महिलाएं रामलला मंदिर में जाकर श्रीराम के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त करेंगी।

कनक भवन और हनुमान गढ़ी भी उनकी यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां वह ध्यान और भक्ति का अवसर मिलेगा। यह सामाजिक घटना न केवल धार्मिक महत्व की है, बल्कि महिलाओं के सामाजिक साक्षरता और साहस की भी दिखाई देती है। इसके माध्यम से, वह अपनी आत्मविश्वास और सामाजिक सहयोग का प्रदर्शन करती है। अग्रवाल महिला सभा के सदस्यों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से अयोध्या के पवित्रतम स्थलों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त करेंगी, जो उनके जीवन के एक यादगार पल बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button