कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने मायावती-अखिलेश को लेकर कही बड़ी बात…
उत्तर प्रदेश: कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि हम कभी किताब में अलीबाबा चालीस चोर की कहानी पढ़ते थे। मगर आज अलग-अलग राज्यों के चालीस चोर इक्ट्ठा हो गए है कि मोदी को रोकना है। कहा कि आज एमएसपी के लिए शोर मचा रहे है, मगर जब तुमको मौका था तो तुमने क्यों एमएसपी लागू नहीं किया।
बागपत में एसपीसी डिग्री कॉलेज के मैदान पर किसान मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि अटल विहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए स्वामीनाथन कमेटी को गठित किया था। जिसने अपनी रिपोर्ट वर्ष 2006 में दी थी। लेकिन उसके बाद 2014 तक कांग्रेस के मनमोहन सिंह ने एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं दी। कहा कि वर्ष 2014 में धान पर 1310 रुपये प्रति क्विंतल एमएसपी था। गेहूं की एमएसपी 1400 रुपये प्रति क्विंतल थी। मोदी ने दस साल में 800 रुपये एमएसपी बढ़ाई।
पंजाब है असली किसान विरोधी और यूपी सरकार किसान समर्थक
कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में मंडी में फसल बेचने जाने पर दो प्रतिशत मंडी शुल्क और आधा प्रतिशत डेवलपमेंट चार्ज लिया जाता था। योगी सरकार ने उसे घटाकर चार साल पहले ढाई से केवल डेढ़ प्रतिशत कर दिया। जबकि सब्जियों से मंडी शुल्क खत्म कर दिया गया। कहा कि पंजाब में मंडल में फसल बेचने जाते है तो साढ़े पांच प्रतिशत शुल्क लिया जाता है। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि साढ़े पांच प्रतिशत शुल्क लेने वाला किसान समर्थक नहीं, बल्कि विरोधी है। वहीं, डेढ़ प्रतिशत वाला यूपी किसान विरोधी किस तरह है। वह किसान समर्थक है और यही सोच बदलनी है।
कांग्रेस ने चरण सिंह को प्रधानमंत्री पद से हटाया, भाजपा ने भारत रत्न दिया
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह तक को कांग्रेस ने नहीं छोड़ा था। उनको प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए कांग्रेस ने केवल 21 दिन में समर्थन वापस ले लिया था। जबकि भाजपा ने मुख्यमंत्री बनाए और उनको भारत रत्न देकर उनके साथ ही किसानों का सम्मान किया।
किसान की सालाना आय बढ़कर एक लाख रुपये हुई
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में किस तरह से बदलाव किया है, यह हर किसी को पता है। पहले जब हम आए थे, तब किसान की सालाना आय 45 हजार रुपये थी तो अब एक लाख तक पहुंचा दिया। आज 2275 रुपये प्रति क्विंतल गेहूं खरीद रहे है और फ्री खिलाने की हिम्मत किसी के पास है तो वह मोदी के पास है। पहली बार गन्ने का इतना पेमेंट कराया गया है। बागपत का इस साल का केवल 11 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान बकाया है।
मायावती ने बेच दी शुगर मिल, अखिलेश ने बंद कर दी
कृषि मंत्री ने कहा कि मायावती ने 24 मिलों को बेच दिया। जितनी बच गई थी, उनको अखिलेश व मुलायम ने बंद कर दिया। 1962 की चीन की लड़ाई हम हार गए, 42 हजार वर्ग किमी जमीन पर आज भी चीन का कब्जा है। लेकिन जब पाकिस्तान से लड़ाई हुई। तब लाल बहादुर शास्त्री ने कहा कि हमारे जवान मजबूती से लड़े। तब लाहौर तक पहुंच गए थे।