लोकसभा चुनाव इस सीट से लड़ेंगे,अखिलेश यादव……
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. समाजवादी पार्टी भी अभी तक इंडिया गठबंधन के साथ जाने का संकेत दे रही है. लेकिन पार्टी ने गठबंधन में सीटों पर बात बनने से पहले ही अपने कुछ बड़े चेहरों की सीटें तय कर दी है. अब समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने भतीजे और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर बड़ा एलान किया है.
एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे, शिवपाल यादव ने तमाम मुद्दों पर मीडिया से बात की है. छिबरामऊ में शादी समारोह के बाद शिवपाल यादव से पूछा गया कि अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे, आप कब से प्रचार करेंगे? इसपर शिवपाल यादव ने कहा, ‘ये तो बहुत शुरुआती है, अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हम तो रोज ही वोट मांगेंगे. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का कोई असर नहीं पड़ेगा