उत्तर प्रदेशगाजियाबाद
सरकारी असप्ताल में पथरी के ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत का आरोप
परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर दिया तहरीर

जन एक्सप्रेस गाजियाबाद: जनपद स्थित सरकारी अस्पताल एमएमजी में एक महिला की पथरी के आपरेशन के दौरान मौत का मामला सामने आया है । महिला की मौत के बाद परिजनों ने ऑपेरशन करने वाले चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतका के पति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। जानकारी के मुताबिक विजयनगर निवासी 58 वर्षीय मुन्नी देवी को शनिवार को पित्त की थैली में पथरी की शिकायत के चलते एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को एमएमजी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में गई मुन्नी देवी की मौत की खबर जब बाहर आई तो उनके परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मृतका के पति जयराज ने बताया कि उनकी पत्नी की पित्त की थैली में करीब 22 एमएम की पथरी थी। परेशानी बढ़ने पर एमएमजी अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने पर उन्होंने ऑपरेशन की सलाह दी थी। सोमवार करीब 12 बजे मुन्नी देवी को ओटी में ऑपरेशन के लिए ले जाया गया जहाँ लगभग 1 घण्टे तक उनका ऑपरेशन चला। कुछ समय बाद नर्स ने बताया कि महिला का अधिक खून बह रहा है जिसे कंट्रोल नहीं किया जा सका। कुछ देर बाद ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पीड़ित पति ने बताया कि लापरवाही से उसकी पत्नी की जान ले लिया ही । जबकि चिकित्सकों को कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिला को हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली सिटी कमिश्नरेट पुलिस को तहरीर देने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं सीएमएस राकेश कुमार ने बताया है कि मामले की जांच के लिए जांच टीम का गठन कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।






